Deadpool And Wolverine: MCU की Most Awaited Film डेडपूल और वॉलवेरीन 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। तो कैसी है ये मूवी? क्या आपको देखनी चाहिए? कीस किस के cameo आए है? आएये जानते है।
Movie Review | Deadpool And Wolverine |
Actors | Ryan Reynolds, Hugh Jackmen ,Emma corrin, Matthew MacFadyen, |
Director | Shawn Levy |
Producer | Kevin Feige |
Release Date | 26 July 2024 |
Rating | 3.5/5 |
Deadpool and Wolverine Story:
Deadpool 2 के Post-Credit Scene मे हमने देखा था की डेड़पुल केबल का टाइम ट्रैवल मशीन चुराके भूतकाल मे जाता है और Timeline साथ छेड़छाड़ करता है। उसी के चलते TVA वाले डेड़पुल को उठे के ले जाते है। वह पर Paradox नाम का आदमी उसे बताता है की तुम्हारे यूनवर्स का Anchor Being यानि की LOGAN मर चुका है तो अब उसके Universe की टाइम लाइन खतम होने वाली है।
तो Deadpool पैरडाक्स का Time-pad चुरा के किसी और Universe के Wolverine को ले आता है जिससे उसके यूनवर्स की टाइम लाइन को कुछ नुकसान न हो। लेकिन Paradox ऐसी मशीन बनाता है जिससे कुछ सालों मे खतम होने वाली टाइम लाइन कुछ घंटों मे खतम की जा सकती है। जिसे Casandra Nova जो की Professor X की बहन है , वो उस मशीन का इस्तेमाल करके सारी टाइम लाइन को नष्ट करके पूरे यूनवर्स मे राज करना चाहती है।
क्या डेड़पुल अपने यूनवर्स की टाइम लाइन को बचा पाता है की नहीं? उसके लिए आपको ये मूवी देखनी पड़ेगी!!!!!!
Read More: Upcoming Hollywood Movies 2025 : Latest Update, Don’t Miss !!
you May Like :Marvel Comic Con 2024 all Announcement. What You Need to Know About Robert Dowery Junior’s Return?
Action :
- फिल्म का एक्शन तो कमाल का है। शुरुवात मे ही एक दमदार धमाकेदार हाई लेवल लड़ाई दिखाई गई है जिसे देख के दर्शकों जैसे पागल हो गई है।
- अंधाधुंध गोलीय चल रही है, किसिक हाथ हवा मे उड रहा है, किसीके पिछवाड़े मे डेडपुल वॉलवेरीने के पंजे घुस देता है, किसी की खोपड़ी फोड़ दी जाती है, और अपने डेड़पुल भी साहब उसमे भी comedy करना नहीं भूलते!!!! और इतना खून खराब दिखाया है जितना तो पूरी MCU मे नहीं दिखाया गया।
- डेड़पुल और Wolverine एक दुसरे के खून के प्यासे है और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते.
- गाड़ी वाले फाइट सीन की तो बात ही कुछ और है। इतनी छोटी गाड़ी मे क्या बढ़िया सिनिमटाग्रफी द्वारा एक्शन दिखाया गया है। ये एक्शन सीन्स इतने मजेदार थे की आप अपनी कुर्सी से हिलोगे भी नहीं और इसे एक्शन मे डूब जाओगे।
मे तो कहता है अगर आपने ये फिल्म अपपने दोस्तों के साथ Theater मे नहीं देखि तो कुछ नहीं देखा!!!!!!!
किस का Cameo?:
- फिल्म मे कई सारे सप्राइज़ कैमीओ देखने को मिलते है जिसमे से एक है Chris Evans , ये नाम सुन के ज्यादा खुस होने की जरूरत नहीं है क्यों की इसमे Captain America का कैमीओ नहीं है बल्कि Fantastic Four से आग लगाने वाला Human Torch जो किसी यूनवर्स से यह पर आया है उसको बहोत ही बखूबी से दिखाया गया है।
- साथ मे थोड़ा बहोत Hulk की एक जलक दिख जाती है। म्यूटन्ट की दुनिया से कई सारे Cameo देखने को मिलते है अपने फॉक्स स्टूडियो की मूवी देखि है तो आपको थोड़ा बहोत अंदाजा हो जाएगा।
- और ऐसे बहोते से कैमीओ जिसके बारे मे बता कर आपको स्पॉइलर नहीं देना चाहता ,तो अगर इसके cameo के बारे मे जानना चाहते है तो पहले मूवी देखो!!!!!
Post Credit Scene :
फिल्म खतम होने के 15 मिनट इंतज़ार करने के बाद हमे Post Credit Scene मे मिलता है घंटा!!!! जी हा, दर्शक डेडपुल और वॉलवेरीने के आगे के भाग मे क्या होने वाला है और MCU मे इसका क्या फ्यूचर है इसके बारे मे कुछ नहीं बताया जाता।
पोस्ट क्रेडी सीन मे डेड पूल का एक कॉमेडी सीन है जिसमे वो Explain करता है की Human टौर्च की मोत उसकी वजह से नहीं हुई।