Why Stree 2 Is the Most thrilling Anticipated Horror-Comedy Sequel of the Year?

Stree 2 Horror Comedy : इस साल की फिल्मों मे सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाली फिल्म Stree 2 15 august को रिलीज हो जाएगी।

  • ये एक Horror Comedy film होने वाली है। Stree ने अपने अनोखे अंदाज और शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
  • अब Stree 2 मे और भी मजेदार कहानी, कॉमेडी और हॉरर एलिमेंट्स की उम्मीद की जा रही है।
  • इस पोस्ट मे हम जानेंगे की क्यों Stree 2 को इस साल की Most Anticipated Film मानी जा रही है, फिल्म की Cast, Story, Cameo से जुड़ी सभी ताजा जानकारी।

You May Like: Stree 2 Trailer Review Breakdown : Akshay Kumar का केमियों?

Stree 2 Story : क्या होगा नया ?

  • stree 2 मे दर्शकों को फिर से वही किरदार देखने को मिलेंगे।
  • विक्की, बिट्टू और जना की मजेदार तिकड़ी फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, साथ मे पंकज त्रिपाठी(रुद्र) के किरदार का तड़का लगेगा तो और मजा आएगा।
  • लेकिन इस बार और भी ज्यादा भयानक और रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकी कॉमेडी, हॉरर और सस्पेन्स कुट कुट के भरा गया है।
  • स्त्री के जाने के बाद चँदेरी गाव मे सर-कटे शैतान का आतंक सुरू हो चुका है और अब विक्की और उसके दोस्तों के सामने और भी खतरनाक चुनौती आ चुकी है।
  • क्या विक्की और उसके दोस्त इस खतरनाक चुनौतीओ का सामना कर पायेगे? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए दर्शक स्त्री 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

Stree 2 Star Cast : स्टार कास्ट में कौन-कौन हैं?

  • Stree 2 की Star Cast मे वो सभी अहम किरदार शामिल है जो पहली फिल्म मे थे। फिल्म के लीड रोल मे Rajkummar Rao
    (विक्की) और Shraddha kapoor दखेने को मिलेंगे। बिट्टू(Aparshakti Khurana) और जना(Abhishek Banerjee) और रुद्र(Pankaj Tripathi) की कॉमिक टाइमिंग फिल्म मे चार चाँद लगा देंगे।
  • Bhediya मूवी से भास्कर के किरदार मे Varun Dhawan नजर आएंगे। साथ ही एक गाने मे Tamanna Bhatia भी दिखेंगी।
  • Vijay Raaz का भी एक अहम रोल होने वाला है।
  • और अफवाहों की माने तो Akshay Kumar का भी छोटा कैमीओ होने वाला है !!! हो सकता है इस यूनवर्स की मूवी Munjya से भी कोई कैमीओ देखने को मिले।

Stree 2 Trailer और Promotion :

stree 2 official trailer
  • स्त्री 2 का Trailer आते ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो चुका है।
  • ट्रैलर से पता चलता है की गाव मे सर कटे शैतान का आतंक शुरू हो चुका है जो औरतों को उठा के ले जाता है।
  • श्रद्धा कपूर का किरदार पहले से काफी ताकतवर दिखाया गया है। विक्की और उसकी टोली फिर से चँदेरी को बचाने के लिए एक जुट हो गए है।
  • काफी मजेदार कॉमेडी के साथ हॉरर एलेमेटन्स भी दिखाए गाये है। Tamanna Bhatia का ‘आज की रात’ गाना काफी वाइरल हो रहा है।
  • स्त्री 2 के ट्रैलर से ये तो साफ है की मूवी दर्शकों की उमीदो पर जरूर खरा उतरेगी।
  • फिल्म की Advance Booking काफी तेजी से बढ़ रही है। और दर्शक इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

stree 2 Box office collection Day 1 : पहले दिन कितनी कमाई होगी?

  • स्त्री 2 रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस का रिकार्ड तोड़ने के लिए तैयार है।
  • सूत्रों की माने तो स्त्री 2 ने तकरीबन 33000 से ज्यादा टिकट बेच दिए है। उस हिसाब से देखे तो स्त्री 2 अपने पहले दिन कम से कम 30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर करेगी।
  • और Independence day होने के कारण छुट्टी का दिन है तो और भी कमाई होने के चांस नजर आ रहे है।
  • अगर Weekend ठीक ठाक रहा तो ये पहले वीकिन्ड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Why Stree 2 most anticipated Movie of the year :

  • stree पहली ऐसी हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ के आँकड़े को पार किया था। और इसके शानदार कहानी और सिनिमटाग्रफी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को Maddock फिल्म्स द्वारा प्रडूस किया जा रहा है और अमर कौशिक निर्देशित Stree, Bhediya और Munjya को क्रिटिक्स द्वारा अच्छा रीस्पान्स मिला था।
  • ये मूवी Maddock supernatural universe की 4th movie है। इस यूनवर्स की सुरुवात साल 2018 मे आई stree फिल्म से हुई थी। इसके बाद Bhediya साल 2022 मे आई जिसमे वरुण धवन लीड रोल मे नजर आए। और इसी साल june 2024 मे आई Munjya इसकी तीसरी फिल्म थी।
  • और ये सारी फिल्म Amar Kaushik ने डायरेक्ट की है जिसे दर्शक इस यूनवर्स से जुड़े चुके है, stree 2 मूवी मे सारी मूवी से कैमीओ देखने को मिल सकता है जिसको लेकर पर्सनली मे तो काफी एक्सईटेड हु।
  • भारत मे किसी यूनवर्स की फिल्म का इतना क्रैज़ देखने को मिला है जिसके के कारण ये फिल्म इस साल की Most anticipated Movie of the year बन चुकी है।

Leave a comment