Arshad Warsi called Prabhas ”Joker”. Prabhas and Arshad Warsi controversy explained

हाल ही मे Arshad Warsi का एक Podcast क्लिप सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है जिसमे वो Kalki 2898 AD मूवी को लेकर अपने विचार शेयर कर रहे है। हम बात करेंगे उस Controversy के बारे में जिसने Bollywood और South Industry के फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Prabhas और Arshad Warsi के बीच चल रहे विवाद की। तो चलिए, जानते हैं इस पूरे मामले को विस्तार से।

Arshad Warsi Called Prabhas ‘Joker’ :

दरहसल कुछ दिनों पहले अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान Kalki 2898 AD मूवी के बारे मे अपनी राय रखी थी। पॉडकास्ट मे अरशद ने कहा की कल्कि मूवी मे प्रभास के किरदार को लेकर वो काफी दुखी है, प्रभास को फिल्म मे जोकर की तरह दिखाया गया है, वो उसे एक मैड मैक्स की तरह देखना चाहते थे। साथ ही मे अरशद ने अमिताभ बच्चन की काफी तारीफ की।

अब प्रभास के फेंस ये बात कैसे बर्दस्त कर सकते थे? सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। प्रभास के फेंस ने अरशद वारसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। उसके फॅमिली पिक्स और सोशल मीडिया पोस्ट पर नकारात्मक कमेन्ट करने लगे।

Arshad Warsi Turned off comment on Social Media Posts:

इन सब कोन्टरोवर्सी के चलते अरशद वारसी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभास के फेंस सोशल मीडिया पर अरशद वारसी के हर पोस्ट और फॅमिली पिक्चर्स पर अनगिनत Negative कमेंट्स कर रहे है। जिसके चलते अरशद वारसी ने अपने सोशल मीडिया पर आने वाले कमेन्ट को ऑफ कर दिया है।

अरशद वारसी के इस कदम से साफ जाहिर है कि वो ट्रोलिंग से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं। अरशद को प्रभास पर कमेंट करना इतना भारी पड़ गया कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर भी इस तरह से बचना पड़ रहा है। इस कान्ट्रवर्सी के चलते बॉलीवुड और साउथ के फेंस के बीच एक जंग छिड़ गई है।

आए दिन सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेन्टस और ट्रोलिंग चल रही है। यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये टॉपिक काफी वाइरल हो रही है।

My Honest Opinion On this Controversy:

प्रभास एक अच्छे ऐक्टर है इसमे कोई दोहराई नहीं है, लेकिन बाहुबली मूवी की बाद प्रभास की कोई भी मूवी ने उतना खास इम्पैक्ट नहीं डाला है। मे अपनी राय दु तो मुजे कल्कि मूवी मे प्रभास का रोल कुछ खास पसंद नहीं आया। प्रभास एक्शन और मास मसाला मूवी के लिए एक बेहतरीन कलाकार माने जा सकते है लेकिन एक अच्छे सुलजे हुए या मेथड ऐक्टर नहीं माना जा सकता।

Bahubali के बाद Saaho, Radheshyam, Adipurush इन सभी फिल्मों को देखे तो इनमे प्रभास का कुछ खास नया करते हुयए नजर नहीं आ रहे है। प्रभास को कुछ चैलिंजिंग और किरदार मे घुसने वाले रोल करने चाहिए जिससे उसके फेंस उसके ऐक्टिंग को लेकर सवाल ना उठाए।

Leave a comment