Bad news box office day 1: इंडियन Box Office पर इस हपते Dharma Production की Comedy Drama Film- BAD NEWS कमाई के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ सकता है। Vicky Kaushal, Tripti Dimri , Ammy Virk जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के Reviews काफी अच्छे आ रहे है। इस फिल्म को Anand Tiwari ने डायरेक्ट किया है जो खुद एक ऐक्टर भी है। आनंद तिवारी सैफ आली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म Go Goa Gone मे एडडी का किरदार निभा चुके है और कॉमेडी की अच्छी खासी समज है।
Bad News Day 1 Box Office Collection
Bad News की Advance Bookings रिलीज के पहले ही सुरू हो गई थी। और लगभग 50000 से ज्यादा टिकटे बिक चुकी है। फिल्म का टाइटल भले ही Bad News हो लेकिन फिल्म की Advance Bookings देख फिल्म मैकर के लिए Good News साबित होती हुई नजर आ रही है। फिल्म के TAUBA-TAUBA गाने के कारण फिल्म को और ज्यादा फायदा हुआ है। विक्की कौशल के तौबा तौबा गाने के डांस स्टेप इतने वाइरल हुए की Instagram पर इस गाने के Reels की बाढ़ सी आ गई हो।
ये भी पढे: Stree 2 Trailer Review Breakdown : Akshay Kumar का केमियों?
you May Like: Upcoming Movies August 2024: Don’t Miss Best
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार Bad news का Box office collection 8 करोड़ के पर जा सकता है। जिस तरह के ट्रैलर का पाज़िटिव रीस्पान्स मिला है और विक्की कौशल की कॉमिक टाइमिंग, तृप्ति का हॉट अवतार और एम्मी विर्क की पंजाबी स्टाइल मे मासूम कॉमेडी के तड़के के साथ ये फिल्म दर्शकों को पेट पकड़ कर हसने मे मजबूर जरूर करेंगी। ये फिल्म इंडिया मे 19 जुलाई को 2200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।
BAD News Storyline:
Bad News मूवी मे Hetero-paternal Superfecundation को लेकर कन्फ़्युशन दिखाया गया है। फिल्म मे तृप्ति दिमरी प्रेग्नेंट हो जाती है लेकिन बाद मे पता चलता है की उसके पेट मे Twins है और दोनों के पिता अलग अलग है!!!!!!!
इस सिचूऐशन को हेटरों-पटर्नल-सुपेरफी-कन्डिशन बोलते है। जिसका Scientifically Existence है जिसके होने का चांस करोड़ों मे से एक का है। उसकी के चलते बच्चे के पिताओ के बीच Competition शुरू हो जाता है की कोन सबसे बेहतर बाप है। जिसमे विकी कौशल और एमी विर्क के किरदार के बीच एक मेजेदार सिचूऐशन के चलते बहुत अच्छी Situational Comedy देखने को मिलती है।
Bad News का Box Office Collections के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Trending Now: Stree 2 Trailer Review Breakdown : Akshay Kumar का केमियों?