Hardik और अनन्या के बीच relationship की खबरे सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है।
अनंत अंबानी की शादी मे साथ मे किया था डांस।
साथ मे किया डांस की तस्वीर और विडिओ वाइरल किया जा रहा है और ये दावा किया जा रहा है की हार्दिक और अनन्या के बीच मे अफेर चल रहा है।
नताशा से तलाक के बाद हार्दिक सिंगल है।
अंबानी की शादी मे साथ मे डांस करने के बाद हार्दिक और अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो किया, उसके चलते न्यूज वालों ने उसके अफेर की अफवा फेला दी है।
अनन्या पांडे के अफेर की चर्चा आदित्य रॉय कपूर के साथ भी चल रही थी, दोनों साथ मे कई बार देखे भी जा चुके है लेकिन अभी तक दोनों मे से किसी की भी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।