Marvel Comic con 2024: आज का दिन यानि की 28 जुलाई, Marvel ने Comic Con 2024 मे कुछ दिलचस्प अनाउन्स्मेन्ट की गई है। जिसमे सबसे बड़ी लाइम लाइट Robert Downey Jr.। जी हा RDJ फिर से MCU मे आ चुके है लेकिन IRON MEN के लिए नहीं। आइए जानते है MCU के आगे आने वाली फिल्मों की खबरे।
Marvel Comic Con 2024 all Announcement:
Robert Dowery Junior Return For Avengers: Doomsday
- जी हा, Robert Downey Jr. फिरसे Return कर रहे है MCU मे लेकिन Doctor Doom के किरदार मे।
- Iron men के ऐक्टर अब Avengers: Doomsday मे Doctor Doom का रोल करते हुए नजर आएंगे ।
- अवेन्जर 5 जिसका नेम Avengers: Kang Dynasty था उसको अब बदल कर Doomsday कर दिया गया है।
Russo Brother Will Direct Avengers: Doomsday and Avengers: Secret wars
- Russo Brothers जिन्होंने Avengers: Infinity War & Avengers: Endgame डायरेक्ट की थी वो अब वापिस आ गए है।
- रुससो ब्रदर्स डायरेक्ट करेंगे Avengers: Doomsday and Avengers: Secret wars.
- Avengers 5 का टाइटल पहले Avengers: Kang Dynasty था लेकिन Kang का रोल निभा रहे ऐक्टर Jonathan Majors के ऊपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया है जिसके चलते MCU ने Majors को Kang के किरदार से निकाल दिया गया है।
- kang को लेकर काफी फिल्मे अनाउन्स कर दी गई थी और LOKI के सीजन मे भी Kang को एक अहम रोल दिया गया था, जिसके चलते हो सकता है की Kang के कैरिक्टर को री-कास्ट किया जाए।
- Kang की जगह डॉक्टर डूम होंगे मुख्य खलनायक, जिसका किरदार Robert Dowery Junior निभाएगे।
Who is the Villain of Captain America A Brave New World
- हुमने Trailer मे Giancarlo Esposito को देखा लेकिन वो किस किरदार मे दिखेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
- लेकिन कॉमिक कोन मे बता बताया गया है की Giancarlo Esposito फिल्म मे Sidewinder का किरदार निभाने वाले है।
- Sidewinder: The leader of the Serpent society
Also Read : Deadpool and Wolverine Movie Review: Action-Packed Adventure and Hilarious Moments Explained
Fantastic Four Title Announcement : First Step
- इस फिल्म का टाइटल होगा Fantastic Four : First Step
- इसके मुख्य किरदारों मे Pedro Pascal, Vanessa Kirby, Joseph Quinn, और Ebon Moss-Bachrach नजर आएंगे।
- इस फिल्म के किरदार Avengers: Doomsday और Avengers : Secret wars मे अहम किरदार निभाएगे।
- इसी announcement हमे Galactus का फर्स्ट लुक दिखाया जाता है जो पिछली बार Eternals मे दिखाया गया था।
Thunderbolts First Footage
- Thunderbolts के सारे मुख्य किरदार के साथ इस फिल्म की पहले फुटेज दिखाई गई। जिसमे उसकी टीम किसी BOB नेम के आदमी को बचाने के लिए जाते है ,जब की वो एक ट्रैप होता है।
- साथ ही मे दिखाया गया की Iron-men का Stark Tower किसी Valentina नाम के शकस ने खरीद ली है। और अब Stark Tower का पूरा कंट्रोल उसके हाथ मे है।
- Thunderbolts एक superhero की टीम है जो अब Stark Tower मे रहेंगी और अपने Mission को अंजाम देगी।
You May Like : Upcoming Hollywood Movies 2025 : Latest Update, Don’t Miss !!