Top 5 must-watch Korean Movies in 2024: Trending Hits and Hidden Gems

Top 10 Must Watch Korean Movies in 2024 : Korean Movies का क्रैज़ भारत मे बढ़ता जा रहा है। कोरियन फिल्म्स की खासियत है उसकी अच्छी कहानी और बंधे रखने वाला स्क्रीन प्ले। अगर आप भी कोरियन फिल्म्स के शोकीन है तो साल 2024 मे देखने वाली कुछ बेहतरीन और ट्रेंडिंग मूवीज आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इस पोस्ट मे हम आपको top 10 must watch Korean movies के बारे मे बताने जा रहे है। इस मूवीज का कान्सेप्ट और सस्पेन्स आपको ज़िंदिगी भर याद रहेगा। तो चलिए जानते है 2024 मे देखने वाली Korean मूवीज के बारे मे।

Must watch Korean Movies 2024:

1. OLD BOY (2003):

  • IMDB Ratings: 8.3/10
  • Genre: Phycological thriller, Action, Drama ,Mystery, thriller
  • Star Cast: Choi Min-Sik, Yoo Ji-Tai, Kang Hye-Jiong,
  • Available on : Amazon Prime Video (Hindi)

You may Like : Web Series With Highest IMBD Ratings : Netflix, Amazon Prime, Don’t Miss

Story :

  • 1988 Deh-su नाम के एक व्यक्ति का एक बरसाती रात मे किड्नैप हो जाता है, जब वो आँख खोलता है तो एक रहस्यमय कमरे मे बंद पाया जाता है।
  • बिना कोई कारण उसको कैद कर लिया गया। कमरे मे सिर्फ एक कलर टीवी दिया गया। कुछ अनजान लोग उसे टाइम पर खाना दे जाते और आत्महत्या करने से रोकते।
  • 15 साल के लंबी कैद के बाद उसे आजाद कर दिया जाता है। लेकिन उसको किसने किड्नैप किया? बेवजह 15 साल तक कोन कैद कर सकता है? कोन है जो Deh-su से इतनी नफरत करता है?
  • अब उसकी ज़िंदगी का सिरफ एक मकसद है उस अनजान आदमी को पकड़ना और Revenge लेना।
  • इस मूवी ने कोरियन सिनेमा को एक अलग पहचान दी थी। इस मूवी की सिनिमटाग्रफी और कान्सेप्ट बहोत खूबसूरत है। इस इसके Twist और turns आपको कहानी मे बंधे रखेगा।

2. Memories Of Murders(2003):

Story:

  • 1986 मे साउथ कोरिया मे पिछड़े गाव के इलाके मे 2 औरतों का बलात्कार और मर्डर हो चुका है।
  • इस केस पर काम कर रहे 2 detective Park Doo-man और Cho Yong-koo को पुलिस द्वारा की गई लापरवाही इस केस को और पेचीदा बना देता है।
  • बहोत मेहनत करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता। उसके बाद पुलिस एक बुद्धिमान और अनुभावी जासूस सियो ताए-यून को बुलाता है। परिस्थिति मे सुधार तो आता है लेकिन कातिल अभी तक नहीं पकड़ गया।
  • फिर एक और औरत का बलात्कार और हत्या हो जाती है और उसमे भी सैम पैटर्न पाया जाता है।
  • क्या ये जासूस खतरनाक और बेरहम कातिल को पकड़ पाएगा?

3. The Wailing (2016) :

  • IMDB Ratings: 7.4/10
  • Genre: Folk Horror, Drama, Horror, Mystery, Thriller
  • Star Cast: Kwak Do-Won, Jun Kunimura, Hwang Jun-Min, Chun woo-Hee
  • Available On: Amazon Prime video

Story:

  • South Korea के एक छोटे से गाव Goksung मे एक पुलिस ऑफिसर कोई रहस्यमय बीमारी के कारण हुई विचित्र हत्याओ के बारे मे जांच कर रहा है। उसका पार्टनर बताता है की इसके पीछे पहाड़ों मे रहने वाला एक अनजान जापानीज़ आदमी का काला जादू जिम्मेदार है।
  • ऑफिसर अपने पार्टनर के साथ उस जापानीज़आदमी से मिलने का फैसला करता है। साथ मे एक तांत्रिक को भी ले जाता है जिसे जापानीज़ आती है।
  • अजनबी के घर मे उन्हे एक खून से सना बकरी का सर, संक्रमित बीमारी से मरने वालों की तस्वीर और एक शिकारी कुत्ता मिलता है, जो उसे घर से बाहर नहीं जाने देता जब तक अजनबी नहीं आ जाता।
  • ऑफिसर अपनी बेटी का एक जूता अजनबी के घर मे पाता है और उसकी बेटी उस बीमारी से संक्रमित हो जाती है। उसकी सास अपनी पोती को बचाने के लिए एक जादूगर को लाती है लेकिन एक रहस्यमय तांत्रिक औरत कहती है की वो अजनबी ही इन सबका जिम्मेदार है।
  • वो कोन राक्षस हो सकता है जो Goksung मे बीमारी ला रहा है??

4. Parasite (2019):

Story:

  • एक गरीब परिवार, किम, है जिसमें पिता, मां, बेटे और बेटी हैं। वे सब बहुत ही गरीब हैं और अपने जीवन को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
  • एक दिन, किम परिवार का बेटा, किम की-उक, एक अमीर परिवार, पार्क, के घर में ट्यूटर के रूप में काम पाने में सफल होता है।
  • धीरे-धीरे, वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी पार्क परिवार के घर में अलग-अलग नौकरियों में काम दिला देता है। इससे अमीर परिवार को यह नहीं पता चलता कि इन सभी नौकरों का आपस में एक ही परिवार है।
  • किम परिवार का यह लालच और हराम का ज़िंदगी पाने का तरीका पार्क परिवार के जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर देता है। लेकिन कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आता है जब एक पुराना रहस्य सामने आता है और सब कुछ उलट-पलट हो जाता है।
  • एक मामूली दिखने वाली कहानी एक ऐसा मोड ले लेती हा जिसे देख कर आप की दिनों तक इसी के बारे मे सोचोंगे।
  • इस मूवी को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।

5. Bedevilled (2010):

top 5 must watch korean movies in 2024

Story:

  • एक तीस साल की सुंदर लड़की ही- वान Seoul  सिटी मे किसी बैंक मे जॉब करती है।
  • उसकी मुश्किल रोज की ज़िदगी ठीक चल रही थी जब तक उसने एक मर्डर होते हुआ देखा। जब मामला उसके हाथ मे नहीं था तो उसको ना चाहते हुये भी काम छोड़ कर वैकैशन करने एक टापू पर जाती है जहा उसके ग्रांड पेरेंट्स रहते है।
  • उस टापू पर उसकी एक दोस्त बुक-नाम के साथ सब गुलाम जैसा व्यवहार करते पाती है, वो सब मर्दों का एक खिलौना जैसी हो चुकी है। उसका बलात्कार होता है, उसे मार जाता है, गुलामी कराई जाती है।
  • वो ही वान से टापू से बाहर निकलने मे मदद मांगती है लेकिन ही-वान इन सब मामले मे पड़ना नहीं चाहती थी।
  • जब बुक-नाम को पता चलता है की उसकी बेटी के साथ भी बलात्कार होगा और उसके साथ भी उसकी मा जैस व्यवहार होगा तो वो अपनी बेटी को बचाने के लिए हर सीमा पर करने के लिए हिम्मत जूटा लेती है।
  • क्या बुक-नाम टापू से बाहर जा सकेगी?

Leave a comment